)
Jaguar फाइटर प्लेन हुआ क्रैश, जानें- कब से भारतीय एयरफोर्स में है शामिल और क्या है खासियतें?
Zee News
Indian Air Force: जगुआर एक ब्रिटिश-फ्रेंच द्वारा निर्मित फाइटर हवाई जहाज है. यहां बड़ी बात ये कि IAF एकमात्र ऐसी प्रमुख वायु सेना है जो अभी भी 1960 के दशक के अंत में पहली बार निर्मित इस विमान का उपयोग करती है.
Jaguar fighter plane crashes: भारतीय वायु सेना (IAF) का एक जगुआर युद्धक विमान शुक्रवार को हरियाणा के अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. IAF ने X पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि सिस्टम में खराबी आने के बाद विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
More Related News