)
भारत का वो रोबोटिग डॉग, जिसके सामने जेम्स बॉन्ड भी फेल; दुश्मनों का बताता है चप्पा-चप्पा
Zee News
देश को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय सेना तकनीकी रूप से भी खुद को तैयार कर रही है. हालांकि, भारतीय सेना के रोबोटिक डॉग काफी कम चर्चा की जाती है. ऐसे में चलिए आज इसकी खूबियों के बारे में जानते हैं.
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने हाल के सालों में तकनीक को अपनाते हुए रोबोटिक डॉग्स को भी अपनी ताकत में शामिल किया है. इन्हें मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट या MULE भी कहा जाता है. इन रोबोटिक डॉग्स इस तरह तैयार किया गया है कि ये जंग के मैदान में तो जवानों की मदद कर ही पाएं, इसके अलावा इन्हें जासूसी करने में भी बनाया गया है. खासतौर पर कठिन परिस्थितियां आने पर भी ये रोबोटिक डॉग्स शानदार काम कर सकते हैं. इनमें कई ऐसी खासियतें हैं जिसकी वजह से ये भारतीय सेना को और मजबूत करते हैं.
More Related News