)
MIG-21 यूं ही नहीं है भारत का 'अंडरटेकर' फाइटर जेट, पाकिस्तान को चटा चुका है धूल!
Zee News
भारत के मिग-21 फाइटर जेट्स से कई मौकों पर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. बालाकोट एयरस्ट्राइक के समय भी इसी फाइटर जेट ने पाकिस्तान के F-16 को मिग-21 ने ही धूल चटा दी थी.
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के बेडे में दुनिया के एक से एक ताकतवर फाइटर जेट शामिल हैं. इन्हीं में से एक है मिग-21, जिसे भारत का 'अंडरटेकर' फाइटर जेट कहना गलत नहीं होगा. ये वही फाइटर जेट है जिनके साथ भारतीय सेना ने 26 फरवरी, 2019 को बालाकोट में जैश के ठिकानों को नष्ट कर दिया था. इस हमले का सामना करने के लिए पाकिस्तान ने अपना F-16 फाइटर जेट उतारा, जो पलभर भी भारत के मिग-21 के सामने नहीं टिक पाया.
More Related News