)
Today History: जब जापान की प्रलय देख कांप उठी थी पूरी दुनिया, जानें 11 मार्च का इतिहास
Zee News
Today History: हर दिन किसी न किसी घटना की गवाह बन जाती है. ऐसे ही 11 मार्च की तारीख है, जिसकी घटनाएं इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो चुकी है. यही वो दिन है जब 2011 में जापान में सुनामी आई थी.
Today History: 11 मार्च की तारीख पर देश-दुनिया में हुई घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी हैं. ये वही काला दिन था जब 2011 में जापान इतना भीषण भूकंप आया कि समुद्र से सुनामी उठ पड़ी और हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले गई. इस तबाही को देख पूरी दुनिया कांप उठी थी. चलिए देश-दुनिया के इतिहास में 11 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं पर नजर डालें.
More Related News