)
Today History: महात्मा गांधी ने दी थी अंग्रेजों को चुनौती, जानें क्या है 12 मार्च का इतिहास
Zee News
Today History: बाकी सभी दिनों की तरह 12 मार्च की तारीख भी अपनी कुछ घटनाओं के कारण इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है. चलिए जानते हैं आज के दिन क्या-क्या हुआ था.
Today History: 12 मार्च को भारत और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटीं जो वक्त के साथ-साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज होती गईं. इन्हीं प्रमुख घटनाओं में से एक है दांडी मार्च, जिसे 1930 में शुरू किया गया था. इसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम पड़ाव माना जाता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस दिन अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह के लिए दांडी यात्रा शुरू की थी. इस मार्च के जरिए बापू ने अंग्रेजों के बनाए नमक कानून को तोड़कर उस सत्ता को चुनौती दी थी, जिसके बारे में कहा जाता था कि उनके साम्राज्य में कभी सूरज नहीं डूबता.
More Related News