)
देश की वो पहली मुस्लिम महिला शासक, मौत से बचने के लिए उठा लिया था ऐसा कदम
Zee News
मुगलों का लंबे वक्त तक भारत में शासन रहा. ऐसे में हम सभी कई मुगल शासकों के नाम भी सुन चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय वो भी आया था जब पहली बार दिल्ली की सल्तनत एक महिला के हाथ में आई. ये पहला मौका था जब दिल्ली की गद्दी किसी मुस्लिम महिला ने संभाली थी.
नई दिल्ली: भारत के इतिहास में प्राचीन काल से लेकर मुगल और अंग्रेजों तक कई शासकों ने राज किया, जिनकी कहानियां आज भी हमें प्रभावित करती हैं. इनमें से एक अनोखी और कम जानी-मानी कहानी है दिल्ली सल्तनत की पहली महिला शासक की. दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं रजिया सुल्तान की, जिनका नाम हम सभी कई बार सुन चुके हैं, लेकिन उनकी जीवन गाथा और योगदान के बारे में कम लोग जानते हैं. बता दें कि रजिया गुलाम वंश के संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक की नातिन और इल्तुतमिश की बेटी थीं.
More Related News