)
RAW ने जब अमेरिका को भी नहीं बख्शा, बना डाला जासूसी का प्लान, पढ़ें भारतीय खुफिया एजेंसी का ये किस्सा
Zee News
India-Pakistan War 1971: यह 1970 का दशक था. भारत पाक 1971 युद्ध के बाद अमेरिका के नई दिल्ली के साथ संबंध कुछ ज्यादा अच्छे नहीं थे. इसी युद्ध में अमेरिका ने पाक का खुलकर साथ दिया और बंगाल की खाड़ी में अपना विमानवाहक पोत USS इंटरप्राइजेज को भेज दिया. हालांकि, इस घटना के बाद भारत ने अमेरिकी नौसेना की गुप्त जानकारियों की आवश्यकता पर जोर देना शुरू किया और इस कड़ी में रॉ का काम शुरू हुआ.
RAW plan to spy american navy: भारत पाकिस्तान की दुश्मनी पुरानी है, जहां पड़ोसी देश ने जितनी बार जंग छेड़ी भारतीय सैनिकों ने उसे जीता. वहीं, इस दौरान पाक का साथ अमेरिका ने भी दिया, लेकिन भारत का ज्यादा कुछ उखाड़ ना सका. रूस, भारत का लंबे समय से मित्र रहा है और उसने भारत को सपोर्ट किया. हालांकि, यहां हैरानी की बात ये कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) कुछ बड़ा करने की फिराक में था.