)
नेता के नाम पर बंदूक! भारत में बनी देसी M72 राइफल, खासियत ऐसी कि भूल जाएंगे AK-47
Zee News
Manohar M72 Rifle: भारत ने हाल ही में SSS डिफेंस की मदद से स्वेदशी M72 कार्बाइन बनाई है. जिसका नाम पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के नाम पर रखा गया है. जिसकी कीमत काफी कम, जिसे यूपी पुलिस ने अपने बेड़े में शामिल करने का फैसला लिया है. M72 की कुछ खासियतें, इसे AK-47 से बेहतर बनाती हैं.
Manohar M72 Rifle: भारत सरकार 'मेक इन इंडिया' के तहत भारतीय सेना को स्वदेशी उपकरणों और हथियारों से लैस करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में भारत स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को एक नई ऊंचाई पर ले जाते हुए, बेंगलुरु स्थित निजी रक्षा कंपनी SSS डिफेंस की मदद से एक ऐसा हथियार बना रही है, जिसका नाम भारतीय राजनीति के एक बड़े चेहरे से मिलता-जुलता है. हम बात कर रहे हैं M72 कार्बाइन की, जिसका नामकरण पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के सम्मान में किया गया है, जिनकी आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने की नीति ने भारत की सैन्य क्षमताओं को नया स्वरूप दिया. इस स्वदेशी हथियार का नाम मनोहर 72 (M72) कार्बाइन रखा गया है.