)
Hyperloop Tube: भारत की सुपरफास्ट तोड़ेगी चीन का रिकॉर्ड, पलक झपकते ही तय कर लेगी मंजिल
Zee News
Hyperloop Tube India: आईआईटी मद्रास द्वारा पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से विकसित की जा रही 410 मीटर लंबी हाइपरलूप टेस्ट ट्यूब एशिया की सबसे लंबी ट्यूब होने वाली है. हाइपरलूप टेक्नोलॉजी से चलने वाली ट्रेन की स्पीड 1200 किमी तक हो सकती है. फिलहाल, भारत में बनाई जा रही Hyperloop Tube, चीन की सबसे फास्ट चलने वाली ट्रेन को आसानी से पछाड़ सकती है.
Hyperloop Tube India: भारत ने हाल ही में नोएडा से मेरठ तक रैपिड रेल की शुरूआत की. जिसकी स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. देश की सबसे तेज, 180 किमी प्रति घंटे से चलने वाली ट्रेन, वंदे भारत देश की सबसे एडवांस ट्रेन है, जबकि प्रस्तावित बुलेट ट्रेन को लेकर तेजी से काम चल रहा है, जिसकी अधिकतम स्पीड 320 किमी रहने वाली है. इस बीच, भारत हाई-स्पीड ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने जा रहा है, वर्तमान में IIT मद्रास की मदद से एशिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब (410 मीटर) बना रहा है. जो भविष्य में दुनिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब बन जाएगी. ये भी पढ़ें-
: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .