)
भारत की M72 मात्र ₹93000 में, कैसे इन 4 हाई-टेक बंदूकों को पछाड़ती है ये देसी राइफल?
Zee News
Manohar M72 Rifle: भारत ने एडवांस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस स्वदेशी हथियार M72 कार्बाइन बनाई है. जिसकी कीमत मात्र ₹93,000 है, जिसके चलते दुनिया की अन्य एडवांस राइफलों के मुकाबले, M72 अधिक सस्ती, हल्की, भरोसेमंद और भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल है. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने M72 को अपने सुरक्षा बेडे़ में शामिल करने का फैसला ले लिया है.
Manohar M72 Rifle: भारत सरकार देश के रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने और स्वदेशी हथियार से लैस करने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में, स्वदेशी हथियार ‘मनोहर M72 कार्बाइन’ भारतीय सुरक्षा बलों के लिए एक किफायती और अत्याधुनिक हथियार के रूप में उभर कर सामने आई है. हाल ही में, उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2,000 यूनिट M72 खरीदने का ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिससे यह देश की पहली बड़ी राज्य पुलिस बन गई है जो इस स्वदेशी कार्बाइन को अपनाएगी. बैंगलोर स्थित रक्षा उपकरण बनाने वाली निजी कंपनी SSS Defence द्वारा निर्मित यह राइफल तकनीकी रूप से काफी एडवांस और कीमत में किफायती है. इसके फीचर और खूबियां इसे वैश्विक स्तर का हथियार बनाती है, जिसने न केवल भारतीय बल्कि विदेशी हथियारों को भी चुनौती दी है. इसकी कीमत मात्र 93,000 रुपये है, जो कई महंगी और आधुनिक राइफलों से भी सस्ती और प्रभावी साबित हो रही है. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .