)
भारत को 2029 में मिलेगा पहला RAFALE-M जेट, इंडियन नेवी की समुद्री शक्ति को कैसे बढ़ाएगा?
Zee News
Rafale M Fighter Jet Indian Navy: भारत और फ्रांस के बीच राफेल-एम फाइटर जेट्स को लेकर सौदा हुआ था, जिस पर अप्रैल 2025 में हस्ताक्षर हो सकते हैं. इसके तहत भारत को 22 सिंगल-सीटर राफेल-एम जेट्स और 4 ट्विन-सीटर राफेल-बी ट्रेनर जेट्स मिलेंगे. ये भारत की समुद्री ताकत को बढ़ाएंगे.
Rafale M Fighter Jet Indian Navy: भारत अपनी समुद्री ताकत में इजाफा करने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रहा है. भारत और फ्रांस के बीच Rafale-M यानी राफेल मरीन फाइटर जेट्स का सौदा हुआ है, जिसकी कीम 7.2 अरब डॉलर (लगभग 60,000 करोड़ रुपये) आंकी जा रही है. इस डील पर अप्रैल में आधिकारिक मुहर लग सकती है, जब फ्रांस के रक्षा मंत्री की भारत यात्रा पर आएंगे. ये भारतीय नेवी के लिए क्रांतिकारी बदलाव साबित हो सकता है.
More Related News