)
भारत की पहली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, क्यों कही जाती है पाकिस्तान के लिए 'डेथ फैक्ट्री'?
Zee News
Ordnance Factories Day: भारत की इंडियन ऑर्डिनेंस कंपनी, जिसका वर्ष 2021 में नाम बदलकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFB) कर दिया गया. जोकि भारत की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक है. भारत हर साल 18 मार्च को आयुध निर्माण दिवस मनाता है.
Ordnance Factories Day: भारत हर साल 18 मार्च को आयुध निर्माण दिवस मनाता है. जिसके तहत, देश में अद्यौगिक उद्योगों के निर्माण को प्रोत्साहित किया जाता है. वहीं भारतीय आयुध फैक्ट्रीज की बात की जाय तो, इसने युद्धकाल के दौरान सुरक्षा बलों को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति की, इन्होंने न केवल हथियार बनाए बल्कि देश में ही इस्पात, एल्युमिनियम, तांबा और रसायन उद्योगों की स्थापना की. आज ISRO, DRDO, BDL, BEL, BEML और SAIL जैसी देश की प्रमुख अनुसंधान संगठनों (Research Organizations) के स्थापना में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान है. ऐसे में आइए जानते हैं कि देश में पहला आयुध कारखाना कब लगा? देश की सबसे बड़ी आयुध फैक्ट्री कहां पर है, और भारत आयुध निर्माण में दुनिया में कौन सा स्थान रखता है? : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .

India China News: भारत और चीन के बीच क्षमताओं में एक बहुत बड़ा अंतर महसूस हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) और निजी उद्योग के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए इसका आकलन करने और सुधारात्मक उपाय सुझाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया था.