)
पाक चीन पर 'निर्भर', भारत 'आत्मनिर्भर'; फिर भी जिन्ना के देश से पहले उड़ाएगा 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट!
Zee News
AMCA Fighter Jet: चीन ने पहले से ही भारत की सीमा के पास फाइटर जेट्स तैनात कर रखे हैं, दूसरी ओर पाक भी चीन से 5वीं पीढ़ी के 40 फाइटर जेट खरीदने पर विचार कर रहा है. ऐसे में भारत ने अपने AMCA फाइटर जेट के निर्माण में तेजी लाने का फैसला किया है.
AMCA Fighter Jet: भारत अपना स्वदेशी 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट बना रहा है. अब इसके निर्माण में तेजी लाई जा रही है. चीन और पाकिस्तान से उभरते हुए खतरे को देखते हुए भारत ने ये फैसला किया है. इसके निर्माण में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत का 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) पाक के जेट से पहले उड़ान भरेगा.

India China News: भारत और चीन के बीच क्षमताओं में एक बहुत बड़ा अंतर महसूस हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) और निजी उद्योग के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए इसका आकलन करने और सुधारात्मक उपाय सुझाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया था.