)
Su-57 की पॉवर को कई गुना बढ़ा देगी ये भारतीय तकनीक, रूसी फाइटर जेट की ताकत में लगेंगे चार चांद!
Zee News
रूस का फाइटर जेट Su-57 इस समय काफी चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में भारत को रूस की ओर से Su-57 को लेकर एक खास ऑफर दिया गया है गया है. हालांकि, भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी का कहना है कि फिलहाल इस पर विचार किया जा रहा है.
नई दिल्ली: रूस के फाइटर जेट Su-57 को लेकर भारत को एक खास ऑफर दिया गया है, जिसे लेकर हाल ही में भारतीय वायु सेना (IAF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. उन्होंने इस दौरान रूस के साथ Su-57 फाइटर जेट के सौदे और तकनीक हस्तांतरण (Transfer of Technology- ToT) के प्रस्ताव को लेकर खुलासा किया है. दरअसल, रूस ने भारत को अपने पांचवीं जनरेशन के स्टील्थ फाइटर जेट Su-57 की तकनीक देने का ऑफर दिया है.

India China News: भारत और चीन के बीच क्षमताओं में एक बहुत बड़ा अंतर महसूस हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) और निजी उद्योग के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए इसका आकलन करने और सुधारात्मक उपाय सुझाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया था.