)
भारत और फ्रांस की नौसेनाओं का संयुक्त अभ्यास जारी, हवा में भिड़ रहे राफेल और मिग-29!
Zee News
Indian-French navies Joint exercise: फ्रांस की तरफ से इस अभ्यास का नेतृत्व विमानवाहक पोत FNS चार्ल्स डी गॉल कर रहा है. साथ में फ्रांसीसी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (CSG) और इसकी एयर फ्लीट और एस्कॉर्ट जहाज हैं.
VARUNA 2025 navies Joint exercise: भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास जारी है. दोनों देशों के बीच पिछले दो दशकों से यह अभ्यास चल रहा है, जिसे वरुण अभ्यास (VARUNA 2025) का नाम दिया गया है. इस साल स्थायी समुद्री साझेदारी के प्रमाण के रूप में द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास वरुण का 23वां संस्करण 19 से 22 मार्च, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. 23rd edition of - Bilateral Naval Exercise Varuna commences today 25. will showcase the collaborative strength of the two Navies with - Two aircraft carriers - 's Charles De Gaulle & 's Vikrant alongwith their integral…

भारत ने बनाया पावरफुल 'D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम', पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का हवा में ही कर देगा इलाज!
D4 Anti Drone System India: भारत ने ऐसा एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार कर लिया है, जो दुश्मनों के ड्रोन को डिटेक्ट करेगा, उन्हें रोकेगा और नष्ट भी कर देगा. इसका नाम D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम रखा गुया है. इसमें D का मतलब Detect, Deter और Destroy से है. इसमें कई सारी खूबियां हैं.