)
फौजी से कम नहीं ये रोबोट! AI के दम पर करेंगे सीमा सुरक्षा, दुश्मनों पर 24/7 होगी पैनी नजर
Zee News
IIT Guwahati AI Army Robot: IIT गुवाहाटी से जुड़े एक स्टार्टअप ने एक खास रोबोट तकनीक विकसित की है, जिसके जरिये सीमा सुरक्षा की जा सकती है. बॉर्डर के इलाकों में AI से कंट्रोल होने वाल ये रोबोट्स दुश्मन पर कड़ी नजर रेखंगे. इस रोबोट तकनीक को DRDO ने भी मान्यता दे दी है.
IIT Guwahati AI Army Robot: भारत की आर्मी दिन-प्रतिदिन आधुनिक होती जा रही है. नए जमाने में AI के जरिये भी देश अपनी फौज को ताकतवर बनाने में लगे हुए हैं. अब भारत ने भी इस दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है, भारत अपने बॉर्डर वाले इलाकों में AI से कंट्रोल होने वाले रोबोट्स तैनात करेगा. ये सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी रखेंगे. ये अनोखा आविष्कार IIT गुवाहाटी से जुड़ी एक स्टार्टअप ने किया है.

भारत ने बनाया पावरफुल 'D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम', पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का हवा में ही कर देगा इलाज!
D4 Anti Drone System India: भारत ने ऐसा एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार कर लिया है, जो दुश्मनों के ड्रोन को डिटेक्ट करेगा, उन्हें रोकेगा और नष्ट भी कर देगा. इसका नाम D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम रखा गुया है. इसमें D का मतलब Detect, Deter और Destroy से है. इसमें कई सारी खूबियां हैं.