MoreBack to News Headlines)

)
सेना ने चीनी सीमा पर तैनात किया VMIMS! जानें- क्या है इसकी ताकत और कैसे 'आत्मनिर्भर भारत' पहल हुई मजबूत?
Zee News
Vehicle Mounted Infantry Mortar System in Sikkim: VMIMS की यह तैनाती संवेदनशील चीन-भारत सीमा पर भारत की रक्षा तैयारियों को मजबूत करेगी. साथ ही यह 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के अनुरूप है.
Indian Army deployed VMIMS: पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में VMIMS को तैनात किया गया है. राज्य की सीमा चीन, भूटान और नेपाल के साथ लगती हैं. त्रिशक्ति कोर ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में VMIMS की तैनाती के बारे में जानकारी दी.
More Related News

भारत ने बनाया पावरफुल 'D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम', पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का हवा में ही कर देगा इलाज!
D4 Anti Drone System India: भारत ने ऐसा एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार कर लिया है, जो दुश्मनों के ड्रोन को डिटेक्ट करेगा, उन्हें रोकेगा और नष्ट भी कर देगा. इसका नाम D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम रखा गुया है. इसमें D का मतलब Detect, Deter और Destroy से है. इसमें कई सारी खूबियां हैं.