MoreBack to News Headlines)
)
भारत में रेलवे का सफर महंगा या सस्ता? जानें- पाक, बांग्लादेश और श्रीलंका में कितने का है टिकट
Zee News
Indian railway travel fares vs Pakistan: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि भारत में रेल किराया पड़ोसी देशों की तुलना में कम है. इसमें 47% यात्री सब्सिडी है. उन्होंने पुष्टि की कि 2020 से कोई किराया वृद्धि नहीं की गई है.
Indian Railway General Fares: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावा किया कि भारत अपने पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की तुलना में यात्रियों को सबसे सस्ती रेल यात्रा प्रदान करता है. उन्होंने बताया कि भारत में 350 किलोमीटर की यात्रा के लिए 121 रुपये का किराया देना पड़ता है.
More Related News