MoreBack to News Headlines)
)
अमीर भारतीय बड़ी संख्या में छोड़ रहे देश, लेकिन वे कहां जा रहे हैं? ये है नया पता
Zee News
Why Rich Indians leaving country: एक नए सर्वेक्षण से पता चलता है कि 25 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति वाले लोग, जिन्हें अल्ट्रा हाई-नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (UHNI) के रूप में जाना जाता है, वे या तो भारत छोड़ना चाहते हैं या ऐसा करने की प्रक्रिया में हैं.
Rich Indians leaving country: एक नए सर्वेक्षण से पता चलता है कि 25 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति वाले लोग या तो भारत छोड़ना चाहते हैं या छोड़ने की प्रक्रिया में हैं. बता दें कि इन अमीर लोगों को अल्ट्रा हाई-नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (UHNI) के रूप में जाना जाता है.
More Related News