)
प्रचंड रूप में आ रहा ‘सुपर सुखोई’, ‘विरूपाक्ष’ रडार और अस्त्र Mk-III के सामने आने से थर-थर कांपेगा पाकिस्तान
Zee News
Indian Fighter Jet: भारतीय वायुसेना अपने सबसे पॉवरफुल लड़ाकू विमान सुखोई को अपग्रेड करने जा रही है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत ₹65,000 करोड़ होने वाली है. बता दें, पाकिस्तान चीनी J-35A स्टील्थ फाइटर खरीदने की योजना बना रहा है. लेकिन अपग्रेडेड सुखोई के सामने एक सेकेंड भी नहीं टिकने वाला है.
Indian Fighter Jet: भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमता बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में, भारतीय वायुसेना (IAF) अपने प्रमुख फाइटर जेट Su-30MKI को अपग्रेड कर एक नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में जुट गया है. ‘सुपर सुखोई’ अपग्रेड प्रोग्राम के तहत, यह लड़ाकू विमान न केवल अत्याधुनिक विरूपाक्ष AESA रडार से लैस होगा, बल्कि अस्त्र Mk-III जैसी लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल इसे दुनिया का सबसे घातक फाइटर जेट बनाएगा. IAF के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह अपग्रेडेड Su-30MKI आसानी से चीनी J-35A स्टील्थ फाइटर को मात दे सकता है, जिसे पाकिस्तान वायुसेना अपनाने की योजना बना रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं, इस अपग्रेडेड फाइटर जेट में क्या अपडेट होने वाला है, जो पाकिस्तान के एयर डिफेंस को एक झटके में नेस्तनाबूद कर देगा.