MoreBack to News Headlines)
)
इंडियन आर्मी को सूट करेंगे ये बूट, बारूद के ढेर पर भी दिखाएंगे फौलाद जैसी ताकत!
Zee News
Anti-mine boots: कानपुर में रक्षा क्षेत्र से जुड़े सामान बनाने वाली कंपनी DMSRDE ने सैनिकों को बारूदी सुरंग विस्फोटों और इलाके में छिपे नुकीले कांटों के खतरों से बचाने के लिए डिजाइन किए गए एंटी-माइन बूट बनाए हैं.
Indian Soldiers News: भारत के लोग तब चैन की नींद सो पाते हैं, जब सीमाओं पर भारतीय जवान ड्यूटी दे रहे होते हैं. वह हर मिनट जान जोखिम में डालकर सरहदों व आंतरिक खतरों से लड़ते हैं. ऐसे में उनके लिए भारत सरकार भी समय-समय पर महत्वपूर्ण कदम उठाती है. इस बीच जवानों की सुरक्षा को अधिक महत्व देते हुए एक स्पेशल तरह के जूते बनाए गए हैं.
More Related News