)
हिंदुस्तानी VL-SRSAM मिसाइल की 360 डिग्री इंट्री, खासियत ऐसी कि पानी भी नहीं मांग पाएंगे दुश्मन!
Zee News
Missile: इंडियन आर्मी और DRDO ने मिलकर VL-SRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. सतह से हवा में मार करने में सक्षम यह मिसाइल इतनी घातक है कि 360 डिग्री एंगल से दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर देगी. VL-SRSAM की सबसे बड़ी खासियत है कि यह रडार की पकड़ में नहीं आएगी और टारगेट पर सटीक हमला करने में सक्षम है.
Missile: भारत अपनी मिसाइल क्षमता इस कदर तेजी से बढ़ा रहा है, कि दुश्मन किसी भी तरह के दुस्साहस से पहले 100 बार सोचने पर मजबूर हो जाएगा. पिछले कुछ सालों में भारत ने दुनिया की सबसे एडवांस मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है. इसी कड़ी में भारतीय नौसेना और डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर में VL-SRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. VL-SRSAM यानी शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल, जो जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल होकर अपना दमखम दिखाने जा रहा है. इस मिसाइल की सबसे खास बात है कि इसे रडार भी नहीं पकड़ सकता है, और एक बार छोड़ा तो, दुश्मन के काफिले पर सटीक हमला करके ही मानेगा.