MoreBack to News Headlines)
)
अमेरिका से आने लगे तेजस MK-1A जेट के लिए F-404 इंजन, दो सालों बाद भारतीय वायुसेना के लिए खुशखबरी
Zee News
US firm starts delivery of F-404 engines: अमेरिकी रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी GE एयरोस्पेस ने बताया कि उसने 99 एफ-404 विमान इंजनों में से पहला इंजन भारत को सौंप दिया है.
Tejas MK-1A engines: अमेरिकी रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी GE एयरोस्पेस ने बुधवार को कहा कि उसने तेजस लाइट कॉम्बैट जेट के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 99 एफ-404 विमान इंजनों में से पहला इंजन दिया है.
More Related News