MoreBack to News Headlines)
)
भारत का एक ऐसा मंदिर, जिसकी आय कोहली, धोनी और अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति से भी अधिक
Zee News
Tirumala Tirupati Temple income news: तिरुमाला तिरुपति मंदिर की 2024-25 के लिए हुंडी आय 1,671 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो विराट कोहली, एमएस धोनी, अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी जैसी टॉप भारतीय हस्तियों की कुल संपत्ति से अधिक है.
Tirumala Tirupati Temple Hundi Income: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के हाल ही में स्वीकृत वार्षिक बजट में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 1,671 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1,729 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली हुंडी आय का अनुमान लगाया गया है.
More Related News