MoreBack to News Headlines)
)
इंडियन सबमरीन से निकलकर कहर बरपाएगी LACM मिसाइल; 500 या हजार नहीं, 1500 किमी दूर तक क्लीन बोल्ड होगा टारगेट!
Zee News
LACM Missile Range: इंडियन नेवी के पावर में जबरदस्त इजाफा होने वाला है. DRDO ऐसी परियोजना पर काम कर रहा है जिसमें LACM मिसाइल की रेंज 1500 किलोमीटर तक होने वाली है. ये मिसाइल सुपरसोनिक भी बनाई जा सकती है.
LACM Missile Range: भारत अपनी सामरिक शक्ति को बढ़ाने के लिए कई बड़े कदम उठा चुका है. अब भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, नौसेना की ताकत को कई गुना बढ़ाई जा रही है. DRDO ऐसी परियोजना पर काम कर रहा है, जिसमें 1500 किमी की रेंज वाली लैंड अटैक क्रूज मिसाइल (LACM) मिसाइल तैयार होगी. आइए, जान लेते हैं कि लैंड अटैक क्रूज मिसाइल में क्या खूबियां हैं और कैसे भारतीय नौसेना की ताकत में ये वृद्धि करेगी.
More Related News