)
'तेजस' में हुई देरी तो एक्शन में आई डिफेंस कमेटी, मेक इन इंडिया का बजेगा डंका!
Zee News
Indian Defence: HAL द्वारा बनाई जा रही तेजस के इंजन की डिलीवरी में हुई देरी है, जिसे अमेरिका की एक फर्म बना रही है. ऐसे में रक्षा मंत्रालय से जुड़ी एक डिफेंस कमेटी ने संसद को रिपोर्ट सौंपी है और घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सुझाव दिया है.
Indian Defence: भारत अपनी रक्षा क्षेत्र की विदेशी निर्भरता को कम करने के लिए 'मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रहा है. ऐसे में रक्षा मामलों की एक संसदीय स्थायी समिति ने संसद को रिपोर्ट सौंपा है और सुझाव दिया है कि भारत को घरेलू उत्पादन को बढ़ाना चाहिए. जिससे स्वेदशी रक्षा उपकरणों में लगने वाले विदेश से निर्यातित डिवाइसों पर निर्भरता कम हो. दरअसल यह सुझाव तब आया है, जब तेजस विमानों के इंजन में एक विदेशी फर्म की ओर से लंबे समय से देरी हुई है.

भारत ने बनाया पावरफुल 'D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम', पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का हवा में ही कर देगा इलाज!
D4 Anti Drone System India: भारत ने ऐसा एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार कर लिया है, जो दुश्मनों के ड्रोन को डिटेक्ट करेगा, उन्हें रोकेगा और नष्ट भी कर देगा. इसका नाम D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम रखा गुया है. इसमें D का मतलब Detect, Deter और Destroy से है. इसमें कई सारी खूबियां हैं.