)
मोदी सरकार की रक्षा क्षेत्र को बूस्ट करने की बड़ी तैयारी, भारत निर्मित तोपों के लिए इतने करोड़ की डील मंजूर
Zee News
Modi cabinet approves defence deal: 155 मिमी/52-कैलिबर ATAGS को DRDO द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है और इसका उत्पादन निजी रक्षा फर्म भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा किया जाना है.
Indian defence sector to boost: भारत सरकार ने सेना के लिए स्वदेशी एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) के अधिग्रहण के लिए लगभग 7,000 करोड़ रुपये ($840m) के लंबे समय से प्रतीक्षित सौदे को मंजूरी दे दी है. यह देश की अपनी रक्षा मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

भारत ने बनाया पावरफुल 'D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम', पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का हवा में ही कर देगा इलाज!
D4 Anti Drone System India: भारत ने ऐसा एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार कर लिया है, जो दुश्मनों के ड्रोन को डिटेक्ट करेगा, उन्हें रोकेगा और नष्ट भी कर देगा. इसका नाम D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम रखा गुया है. इसमें D का मतलब Detect, Deter और Destroy से है. इसमें कई सारी खूबियां हैं.