)
Tejas MK 1A के लिए US से कब आएगा इंजन? आखिर समय हुआ तय, दो सालों के बाद भारतीय वायुसेना के लिए खुशखबरी
Zee News
99 F-404 engines expected delivery date: पिछले काफी समय से GE-404 इंजन का इंतजार हो रहा है. इसका इस्तेमाल तेजस मार्क 1-ए (Tejas Mark 1-A) लड़ाकू विमानों में किया जाता है. जहां इनकी आपूर्ति में देरी ने भारतीय वायु सेना (IAF) में काफी चिंता पैदा कर रखी थी, जहां आखिरकार अब खुशखबरी मिली है.
99 F-404 engines for Tejas MK 1A: भारत-अमेरिका व्यापार शुल्कों ( Trade Tariffs) को लेकर चिंता के बीच सुरक्षा के मोर्चे पर प्रगति हुई है. अमेरिकी एयरक्राफ्ट इंजन सप्लाई करने वाली मेजर कंपनी GE दो साल की देरी के बाद इस महीने HAL (Hindustan Aeronautics Limited) को 99 GE-404 इंजनों में से पहला इंजन देने जा रही है.

भारत ने बनाया पावरफुल 'D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम', पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का हवा में ही कर देगा इलाज!
D4 Anti Drone System India: भारत ने ऐसा एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार कर लिया है, जो दुश्मनों के ड्रोन को डिटेक्ट करेगा, उन्हें रोकेगा और नष्ट भी कर देगा. इसका नाम D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम रखा गुया है. इसमें D का मतलब Detect, Deter और Destroy से है. इसमें कई सारी खूबियां हैं.