)
भारत में आर्मी जॉइन करना फक्र की बात, लेकिन इन देशों में मजबूरी है मिलिट्री सर्विस!
Zee News
हमेशा युद्ध की चपेट में रहने वाले इजरायल में हर नागरिक को मिलिट्री सर्विस देना जरूरी है. वहीं नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया में महिलाओं को भी निश्चित समय तक आर्मी जॉइन करना होता है, हालांकि कुछ देशों में नियमों के तहत रियायत मिलती है.
भारत के कोने-कोने से हर शख्स अपने जीवन में एक न एक बार, इंडियन आर्मी की वर्दी जरूर पहनना चाहता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स जॉइन करने के लिए कठिन परीक्षाएं और ट्रेनिंग प्रक्रिया से गुजरते हैं. लेकिन दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां पर सेना में शामिल होना मजबूरी है. कुछ देशों में मिलिट्री सर्विस देने के लिए बकायदा कानून बनाए गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन देशों में मिलिट्री सर्विस देना कंपलसरी है और भारत में इसके क्या नियम हैं.

TRF Pakistan Link: पहलगाम आतंकी हमले का बदला अभी पूरा नहीं हुआ है. इसका अंदाजा इसी से लगा लिया जाए कि भारत गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए वैश्विक मंच तक जोर लगा रहा है. दरअसल भारत ने अपने ठोस सबूतों और मजबूत कूटनीति के दम पर आतंकवादी संगठन TRF को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकी संगठन घोषित करवा लिया है.

Kargil War 1999: जनरल वीपी मलिक ने 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सेना को लीड किया था. ऑपरेशन विजय को सफल बनाते हुए उन्होंने बेहत कम रिसोर्सेज होने के बावजूद दुश्मनों को खदेड़ दिया. उनकी स्ट्रैटजी, लीडरशिप और साहस के कारण भारत ने यह जंग जीती. आज भी उन्हें एक सच्चे वॉर हीरो के रूप में याद किया जाता है.

Zorawar Tank and Akash Prime Air Defense System: 2020 के गलवान विवाद के बाद भारत ने पहाड़ी क्षेत्रों में चीन को टक्कर देने के लिए दो हथियार विकसित किए. पहला, जोरावर टैंक है, जो 25 टन का हल्का टैंक है. यह 105mm गन और डुअल मिसाइल लॉन्चर से लैस है. दूसरा, आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम है, जो 4500 मीटर ऊंचाई पर 25-30 किमी दूरी के लक्ष्यों को नष्ट कर सकता है.

India Latest Missile Test: भारत एक के बाद एक हथियारों की टेस्टिंग कर रहा है. अब जहां परमाणु क्षमता संपन्न कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों पृथ्वी-II और अग्नि-I का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. इससे पहले आकाश प्राइम डिफेंस सिस्टम की टेस्टिंग की गई. इससे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया था.