दिल्ली में सिर्फ 95 रुपये में देख सकते हैं 'पुष्पा 2', सबसे सस्ते टिकट वाले ये थिएटर्स होने वाले हैं हाउसफुल
AajTak
'पुष्पा 2' के टिकट्स की डिमांड भी तगड़ी है और इसलिए थिएटर्स में इसके टिकट प्राइस भी महंगे हैं. दिल्ली में फिल्म का सबसे महंगा टिकट 1800 रुपये का है. हालांकि, दिल्ली में अभी भी 'पुष्पा 2' देखने के लिए पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन उपलब्ध हैं. मगर दिक्कत ये है कि इन थिएटर्स में सीटें बहुत दिन तक नहीं बचने वालीं.
अल्लू अर्जुन की अगली पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार है. पिछले 3 साल से इस फिल्म का इंतजार कर रही जनता फिल्म देखने के लिए क्रेजी है और इसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर नजर आने लगा है. शनिवार से 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जनता का रिस्पॉन्स बता रहा है कि 5 दिसंबर को फिल्म थिएटर्स में धमाका करने वाली है.
जिन थिएटर्स में फिल्म की बुकिंग शुरू हो चुकी है वहां टिकट बहुत तेजी से बुक हो रहे हैं और जल्द ही शोज भरने वाले हैं. 'पुष्पा 2' के टिकट्स की डिमांड भी तगड़ी है और इसलिए थिएटर्स में इसके टिकट प्राइस भी महंगे हैं. दिल्ली में फिल्म का सबसे महंगा टिकट 1800 रुपये का है. हालांकि, दिल्ली में अभी भी 'पुष्पा 2' देखने के लिए पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन उपलब्ध हैं. मगर दिक्कत ये है कि ये बहुत देर तक नहीं बचने वाले.
सिर्फ 95 रुपये में देखें 'पुष्पा 2' दिल्ली एनसीआर में जहां अधिकतर थिएटर्स मल्टीप्लेक्स हैं, वहीं राजधानी के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन थिएटर्स अभी भी सिनेमा देखना का मास-एक्सपीरियंस बचाए हुए हैं. और अल्लू अर्जुन जैसे मास स्टार की फिल्म देखने के लिए इन थिएटर्स से बेहतर माहौल भला कहां मिलेगा. दिलचस्प बात ये है कि इन थिएटर्स में टिकट के दाम भी बहुत कम हैं और ये रिपोर्ट लिखे जाने तक इनमें अभी भी 5 दिसंबर यानी 'पुष्पा 2' रिलीज होने के पहले ही दिन शोज अवेलेबल हैं.
दिल्ली के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन डिलाईट सिनेमा, दरियागंज में 'पुष्पा 2' का सबसे सस्ता टिकट उपलब्ध है. इस थिएटर के लोअर स्टॉल में टिकट की कीमत 95 रुपये है. सेंटर स्टॉल का टिकट 110 रुपये, अपर स्टॉल का 160 रुपये और बालकनी का टिकट 230 रुपये में उपलब्ध है. इन सभी दामों में ऑनलाइन बुकिंग पर लगने वाली कन्विनिएन्स फीस और जीएसटी शामिल नहीं है. ये दोनों चीजें जोड़ने के बाद भी डिलाईट का सबसे सस्ता टिकट करीब 117 रुपये और सबसे महंगा टिकट करीब 265 रुपये में मिल सकता है.
दिल्ली के इन थिएटर्स में भी सस्ते टिकट इसी तरह दिल्ली के एक और आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन लिबर्टी, करोल बाग में जहां सबसे सस्ता टिकट 100 रुपये का है, वहीं सबसे महंगा टिकट 235 रुपये का. दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के फेवरेट थिएटर रहे, आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन अंबा सिनेमा में सबसे सस्ता टिकट 130 रुपये से शुरू होकर 225 रुपये तक है.
राजधानी के इन तीनों थिएटर्स में अभी 'पुष्पा 2' के फर्स्ट डे शोज के टिकट अवेलेबल हैं. हालांकि, जिस स्पीड से अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए टिकट बुक हो रहे हैं उसे देखते हुए पूरा चांस है कि दिल्ली के ये आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन्स रविवार रात, या सोमवार सुबह तक हाउसफुल हो सकते हैं.