'पुष्पा 2' स्क्रीनिंग हादसे के बाद फिल्मों पर हुई सख्ती, आज तेलंगाना सरकार से एक्टर्स-प्रोड्यूसर करेंगे मीटिंग
AajTak
इस मीटिंग का महत्त्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि हाल ही में तेलंगाना के सिनेमेटोग्राफी मंत्री कोमातिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने बयाना दिया था कि सरकार भविष्य में चुनिंदा फिल्मों को ही टिकट दाम बढ़ाने की इजाजत देगी. इससे आने वाली कई बड़ी फिल्मों की कमाई पर असर पड़ सकता है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग पर हुए हादसे के बाद से ही तेलंगाना सरकार, फिल्मों पर सख्त होती नजर आ रही है. इसे देखते हुए अब तेलुगू सिनेमा के रिप्रेजेंटेटिव, सरकार से एक मीटिंग करने वाले हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार को ये मीटिंग होने की संभावना है, जिसमें अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद इंडस्ट्री और सरकार के बीच चल रही तनातनी को दूर करने की कोशिश की जाएगी.
बता दें, 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. इसमें रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई और उसका 9 साल का बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया, जो अभी भी वेंटिलेटर पर है. इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने केस के संबंध में अल्लू अर्जुन को भी अरेस्ट किया था, जो स्पेशल स्क्रीनिंग देखने संध्या थिएटर पहुंचे थे.
सरकार की सख्ती को लेकर मीटिंग करेंगे इंडस्ट्री के लोग तेलंगाना स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (FDC) के चेयरमैन और तेलुगू इंडस्ट्री के लीडिंग प्रोड्यूसर दिल राजू ने बुधवार को बताया कि इंडस्ट्री की जानी-मानी शख्सियतों का एक डेलिगेशन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से सरकार और इंडस्ट्री के बीच 'हेल्दी रिलेशंस' बनाए रखने के लिए मुलाकात करेगा.
एक टेंटेटिव लिस्ट के अनुसार, इस मीटिंग में प्रोड्यूसर्स अल्लू अरविंद (अल्लू अर्जुन के पिता), सुरेश दग्गुबाती, सुनील नारंग, सुप्रिया, नागा वम्शी और 'पुष्पा 2' के प्रोड्यूसर नवीन येर्नेनी और रवि शंकर भी शामिल होने वाले हैं. इनके साथ वेंकटेश दग्गुबाती, नितिन, वरुण तेज, सिद्धू जोनालागड्डा, किरण अब्बावरम और शिवा बालाजी भी उस डेलिगेशन का हिस्सा होंगे जो मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा.
इस मीटिंग का महत्त्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि हाल ही में तेलंगाना के सिनेमेटोग्राफी मंत्री कोमातिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने बयान दिया था कि सरकार भविष्य में चुनिंदा फिल्मों को ही टिकट दाम बढ़ाने की इजाजत देगी. इसमें ऐसी फिल्में शामिल होंगी जो इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम या एंटी-ड्रग्स या कोई अन्य मैसेज देने वाली होंगी.
बड़ी फिल्मों पर होने वाला है असर इस बयान के हिसाब से अगर ये नियम लागू हुआ तो आने वाली कई बड़ी तेलुगू फिल्मों जैसे राम चरण की 'गेम चेंजर', नंदामुरी बालकृष्ण की 'डाकू महाराज' और वेंकटेश की 'संक्राति वस्तुन्नम' पर असर पड़ेगा, जो नए साल में संक्रांति के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. राम चरण की 'गेम चेंजर' को पॉपुलर डायरेक्टर एस. शंकर ने डायरेक्ट किया है और ये 400 करोड़ के बजट में बनी है.
2020 के कोविड लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और देशभर के जरूरतमंदों की मदद कर एक्टर सोनू सूद मसीहा बन गए थे. लंबे वक्त से माना जा रहा है कि सोनू सूद राजनीति का हिस्सा बनेंगे. जल्द ही सोनू की नई फिल्म 'फतेह' रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन के दौरान एक्टर से एक बार फिर राजनीति जॉइन करने पर सवाल किया गया.