'हीरो बन गया हूं', ये जताने के लिए 3 दिन नहीं नहाए थे अनिल कपूर, मजेदार है किस्सा
AajTak
बोनी ने बताया कि अनिल जब यंग थे और उन्हें एक्टर बनने का पहला मौका मिला था तो वो 2-3 दिन नहाए नहीं थे. मुंह भी नहीं धोया था. ये सोचकर कि मेकअप न उतर जाए. अनिल हमेशा से ही एक्टर बनना चाहता था.
प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कुछ समय पहले ही हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है. वजन भी कम किया है. अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर बोनी इन दिनों खूब बातें कर रहे हैं. इसी बातचीत में उन्होंने बताया कि वो हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन नहीं बन सके. इसी बीच छोटे भाई अनिल कपूर की कहानी बोनी ने सुनाई. बताया कि अनिल ने एक्टर बनने के लिए कितने पापड़ बेले. एक्टिंग को लेकर वो कितने पैशनेट रहे और इसपर काम किया, वो आज दिखता है.
बोनी ने सुनाया किस्सा बोनी ने बताया कि अनिल जब यंग थे और उन्हें एक्टर बनने का पहला मौका मिला था तो वो 2-3 दिन नहाए नहीं थे. मुंह भी नहीं धोया था. ये सोचकर कि मेकअप न उतर जाए. अनिल हमेशा से ही एक्टर बनना चाहता था. जब स्कूल में था तो एक प्ले में उसने शशि कपूर का चाइल्ड रोल निभाया था. तब वो 2-3 दिन नहीं नहाया. मेकअप नहीं उतारा, ये सोचकर कि सबको पता चलना चाहिए कि वो एक्टर बन गया है.
बोनी ने आगे कहा- अनिल ने एक्टर बनने में बहुत मेहनत की है. स्ट्रगल किया है. 'एक बार कहो' में उसने हीरो के साथ रोल निभाया था. तेलुगू और कन्नड़ में भी उसने फिल्में कीं. मणिरत्नम की पहली फिल्म भी वो कर चुका है. अनिल इतना हार्डवर्किंग है कि उसने रमेश सिप्पी की एक फिल्म के लिए अपनी पूरी छाती शेव कर ली थी, जिससे वो फिल्म में 16 साल का दिख सके. वो अपनी हाइट बढ़ाने के लिए पुलअप्स करता था, अनिल इतना पैशनेट रहा है.
बता दें कि अनिल कपूर को इंडस्ट्री में 45 साल हो गए हैं. कई फिल्में कीं हैं और आज भी बड़े पर्दे पर एक्टिव नजर आते हैं. अनिल को आखिरी बार फिल्म 'सावी' और 'फाइटर' में देखा गया था जो इसी साल 2024 में रिलीज हुईं. पहले थियटर में आईं, इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हुई. अनिल कपूर को आने वाले समय में 'सूबेदार' फिल्म में देखा जाएगा, जो अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. फिल्म में राधिका मदान भी हैं जो अनिल की बेटी का रोल निभाती नजर आएंगी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.