अवॉर्ड फंक्शन में क्यों नहीं जाते आमिर खान? बोले- वहां परफॉर्मेंस पर नहीं, बल्कि...
AajTak
सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि आखिर वो अवॉर्ड फंक्शन्स अटेंड करना क्यों अवॉइड करते हैं. आमिर ने नाना पाटेकर संग बातचीत करते हुए कहा- ये बहुत ही सब्जेक्टिव और क्रिएटिव फील्ड है.
बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान, पिछले कुछ समय से पर्दे से गायब हैं. हालांकि, फिल्म 'सितारे जमीन पर' में वो जल्द नजर आएंगे. देखा गया है कि आमिर, पब्लिक अपीयरेंस और लाइमलाइट में रहने से थोड़ा दूर रहते हैं. अवॉइड करते हैं. किसी पार्टी या फिर अवॉर्ड फंक्शन में भी नजर नहीं आते.
आमिर का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि आखिर वो अवॉर्ड फंक्शन्स अटेंड करना क्यों अवॉइड करते हैं. आमिर ने नाना पाटेकर संग बातचीत करते हुए कहा- ये बहुत ही सब्जेक्टिव और क्रिएटिव फील्ड है. ये कोई टेनिस मैच तो है नहीं कि बॉल जो है वो लाइन के बाहर गया या अंदर आया. या रेस तो है नहीं कि एक आदमी दूसरे से ज्यादा तेज भाग रहा है. तो ये फर्स्ट है और ये सेकंड है.
"तो फिल्मों में हम किसी को फर्स्ट या सेकंड कैसे बोल सकते हैं. क्योंकि आपकी फिल्म की कहानी अलग है. आपने 'परिंदा' की है, मैंने 'कयामत से कयामत तक' की हुई है. हम अपना परफॉर्मेंस कैसे कम्पेयर कर सकते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि बतौर इंडियन हम लोग न बहुत इमोशनल हैं. और वो अच्छी बात भी है. हम लोग जज्बाती हैं. तो जब किसी को अवॉर्ड देने का वक्त आता है तो हम काम को अवॉर्ड नहीं देते, हम इंसान को अवॉर्ड देते हैं. जबकि उल्टा होना चाहिए. व्यक्ति कोई भी हो, उसका नाम कोई भी हो, उसके काम को हमें सराहना चाहिए. तो बतौर इंडियन्स हम लोग वो कर नहीं पाते, हम लोग इज्जत में बोलते हैं कि नहीं, यार उसको बुरा लग जाएगा तो उसके चक्कर में हम लोग ये कर नहीं पाते."
नाना पाटेकर ने कही ये बात इसपर नाना पाटेकर ने कहा- मेरी तो परेशानी ये है कि जो जूरी में होते हैं 4-5-6, उनमें से 3-4 से तो मेरा झगड़ा हुआ होता है तो मेरा तो अलग ही चलता है.
नाना पाटेकर की ये बात सनकर आमिर खान हंसते हैं. बता दें कि आमिर खान को आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. फिल्म को काफी मिक्स्ड रिएक्शन्स मिले थे. कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, जिसके बाद आमिर ने सोचा था कि वो रिटायरमेंट ले लेंगे और परिवार के साथ समय बिताएंगे, लेकिन आमिर के सुर बदले और उन्होंने सोचा कि वो साल में एक या दो फिल्म करेंगे, लेकिन अच्छी करेंगे. शाम में 6 बजे के बाद काम नहीं करेंगे, परिवार को समय देंगे. आमिर ने अपने बच्चों से काम और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना सीखा है. इसके बारे में भी आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा था.
2020 के कोविड लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और देशभर के जरूरतमंदों की मदद कर एक्टर सोनू सूद मसीहा बन गए थे. लंबे वक्त से माना जा रहा है कि सोनू सूद राजनीति का हिस्सा बनेंगे. जल्द ही सोनू की नई फिल्म 'फतेह' रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन के दौरान एक्टर से एक बार फिर राजनीति जॉइन करने पर सवाल किया गया.