इवेंट में किससे हुई थी तारक मेहता वाले 'टप्पू' की लड़ाई? राज अनादकट ने बताया सच
AajTak
टीवी एक्टर राज अनादकट हाल ही में क्रिसमस मनाने पहुंचे जहां उन्होंने सास बहू बेटियां की टीम से बातचीत की. उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स के अलावा अपने साथ हुई हाल ही में एक कॉन्ट्रोवर्सी पर भी खुलकर बात की. उन्होंने उस मामले में अपनी पूरी सफाई भी दी.
सब टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट आजकल काफी बिजी चल रहे हैं. उन्होंने शो को छोड़ने के बाद कई सारे दूसरे प्रोजेक्ट्स में काम किया है. लोगों को राज की एक्टिंग काफी पसंद आई थी, जिसके बाद उन्हें अब बाकी जगहों पर भी उतना ही प्यार मिल रहा है.
राज अक्सर किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बने रहते हैं. कुछ समय पहले वो अपने शो में 'बबिता' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के साथ रिलेशनशिप में होने के कारण चर्चा में थे. फिर उसके बाद शो छोड़ने की बात से सुर्खियों में बने रहे. हाल ही में राज एक इवेंट में गए थे जहां उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
क्रिसमस मनाने पहुंचे राज
हाल ही में राज क्रिसमस और नए साल की पार्टी में शामिल होने आए थे जहां उन्होंने सास बहू बेटियां की टीम से खास बातचीत की. उन्होंने इस बीच अपने काम और उनके साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी का भी खुलासा किया. उन्होंने उस इवेंट में क्या हुआ था, वो सच भी सभी को बताया. राज ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से सिर्फ शूट कर रहे हैं और अपनी सेहत का ध्यान रख रहे हैं.
देखे राज अनादकट की सास बहू बेटियां संग खास बातचीत:
राज ने आगे अपनी हाल ही में हुई एक इवेंट में कॉन्ट्रोवर्सी का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वहां उनके साथ कुछ नहीं हुआ था. उनके फैंस का प्यार उनके लिए वहां काफी ज्यादा उमड़ गया था. मैनेजमेंट वहां फैंस का अच्छे से हुआ था लेकिन आप फैंस को आपसे मिलने के लिए रोक नहीं सकते, तो बस थोड़ी अफरा-तफरी मच गई थी. फिर मैंने और मेरी टीम ने ये फैसला किया कि अब रुकना सही नहीं है तो थोड़ी देर के लिए गाड़ी में बैठने जा रहे थे. ये सोचकर कि सभी वापस पहले जैसा ठीक हो जाएगा और हम फिर दोबारा आ जाएंगे.
2020 के कोविड लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और देशभर के जरूरतमंदों की मदद कर एक्टर सोनू सूद मसीहा बन गए थे. लंबे वक्त से माना जा रहा है कि सोनू सूद राजनीति का हिस्सा बनेंगे. जल्द ही सोनू की नई फिल्म 'फतेह' रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन के दौरान एक्टर से एक बार फिर राजनीति जॉइन करने पर सवाल किया गया.