पापा आमिर खान से तुलना होने का नहीं मुझे डर, क्यों बोले जुनैद खान
AajTak
जुनैद खान सुपरस्टार आमिर खान के बेटे हैं और उनपर अपने पिता के जितना अच्छा काम करने का दबाव भी बेशक होगा. हाल ही में जुनैद ने एक इंटरव्यू में अपने पिता के साथ होने वाली तुलना पर खुलकर बात की है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो कभी वैसा काम नहीं कर पाएंगे जो उनके पिता ने अपने समय में किया है.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों हर जगह चर्चा का विषय बन गए हैं. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से सभी को अपने काम का मुरीद बना दिया है. उन्हें लोगों से उनके काम को लेकर काफी तारीफ भी मिली है. जुनैद, आमिर खान के बेटे हैं और उनपर अपने पिता के जितना अच्छा काम करने का दबाव भी बेशक होगा. हाल ही में जुनैद ने एक इंटरव्यू में अपने पिता के साथ होने वाली तुलना पर खुलकर बात की है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो कभी वैसा काम नहीं कर पाएंगे जो उनके पिता ने अपने समय में किया है.
'पापा जैसे किरदार नहीं कर पाउंगा'
जुनैद लखनऊ में अपने थिएटर प्ले के लिए वहां हाल ही में मौजूद थे. उनके कॉमेड़ी ड्रामा प्ले 'रनअवे ब्राइड्स' के खत्म होने के बाद, उन्होंने मीडिया से खास बातचीत की. उन्होंने अपनी बातचीत में पिता से होने वाली तुलना के दबाव के बारे में भी बात की. जुनैद ने कहा, 'मुझपर अभी तक कोई दबाव नहीं पड़ा है. पापा और मैं शारीरिक रूप से काफी अलग हैं, तो मैं कभी भी वो किरदार नहीं कर पाउंगा जो उन्होंने किए हुए हैं. ये मुझे उतना परेशान नहीं करता और इसका अभी तक मुझे उतना अनुभव भी नहीं हुआ है.'
जुनैद ने आगे अपने थिएटर प्ले 'रनअवे ब्राइड्स' के बारे में भी बात की जिसे करने वो लखनऊ आए थे. उन्होंने कहा, 'ये काफी बेहतरीन अनुभव था. लोगों की एनर्जी काफी जबरदस्त थी और ऑडियंस यहां शानदार थी.' उन्होंने आगे ये भी बताया कि वो अपने फिल्मों के शूट के बीच से थिएटर के लिए टाइम कैसे निकाल पाते हैं. जुनैद ने बताया, 'स्टेज प्ले के लिए आपको छह से आठ हफ्तों का समय निकालना पड़ता है. इसके बाद आपको बस दो से चार दिन चाहिए होते हैं रिहर्सल और परफॉर्म करने के लिए.'
'मुझे थिएटर प्ले करना पसंद है'
जुनैद ने आगे अपनी थिएटर जर्नी के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि वो साल 2017 से थिएटर कर रहे हैं जबसे उन्होंने अमेरिका अकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से ट्रेनिंग ली है. उसके बाद से उन्होंने लगभग सात से आठ थिएटर प्ले और 100 के करीब शोज किए हैं. उन्होंने आगे इंडस्ट्री में कई एक्टर्स के काम को थिएटर और फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस से आंके जाने वाली बात पर कमेंट किया है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.