क्या अनुज की होगी अनुपमा शो में वापसी? रुपाली गांगुली ने दिया ये हिंट
AajTak
सीरियल 'अनुपमा' में एक्टर गौरव खन्ना का किरदार 'अनुज' अब शो के फैंस को देखने को नहीं मिल पा रहा है. कई लोगों की रिक्वेस्ट है कि शो के मेकर्स अनुज के किरदार को वापस लाएं. अब शो में 'अनुपमा' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अनुज के किरदार की वापसी पर एक बात कही है.
स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली असल जीवन में काफी बिंदास हैं. वो ऑफ स्क्रीन अपने सीरियल वाले किरदार से बेहद अलग होती हैं जो कभी-कभी उनके फैंस को भी चौंका देता है. हाल ही में रुपाली एक इवेंट में पहुंची थीं जहां वो काफी मॉडर्न अंदाज में दिखीं.
इस मौके पर उन्होंने सास बहू बेटियां की टीम के साथ भी खास बातचीत की. अपनी बातचीत के दौरान, रुपाली ने उनके सीरियल में 'अनुज' का किरदार निभा चुके एक्टर गौरव खन्ना पर भी पहली बार बात की. गौरव खन्ना ने नए लीप के बाद शो को अलविदा कहने का फैसला कर लिया था.
रुपाली की सास बहू बेटियां संग खास बातचीत
रुपाली इवेंट में काफी ग्लैमरस दिख रही थीं. जब उनसे पूछा गया कि अनुपमा के इस ग्लैमरस अवतार को वो कैसे देखती हैं, तो इसपर उन्होंने जवाब दिया कि उनका ये अवतार अनुपमा का नहीं, बल्कि रुपाली का ही है. उन्होंने मस्ती में कहा कि उन्होंने इवेंट में आते वक्त अपने कपड़ों को खरीदा है. रुपाली ने आगे अपने शो में अनुज के किरदार की वापसी पर भी बात की.
शो के कई फैंस की रिक्वेस्ट है कि शो में हैशटैग मान (अनुपमा-अनुज) की वापसी होनी चाहिए. इसपर रुपाली ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी होगी अगर जोड़ी मान की वापसी होगी क्योंकि वो उसकी बहुत बड़ी फैन हैं. सभी को पता है कि मुझे वो जोड़ी कितनी पसंद है. तो बेशक अगर गौरव वापस आते हैं तो सबकुछ काफी अच्छा हो जाएगा.
अनुपमा शो है बेहद खास
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.