गहना ने बिछाया भेड़िया को पकड़ने का जाल, क्या हो पाएगी वो कामयाब? सीरियल में आने वाला है ट्विस्ट
AajTak
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने देखा कि गहना भेड़िया को भगाने का उपाय खोज लाई है. शो में भेड़िया की एंट्री हुई है जो घर वालों को परेशान करता रहता है. अब, गहना उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाती है.
दंगल टीवी के सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' में एक नया ट्विस्ट आ गया है. शो में एक भेड़िया की एंट्री हो गई है जिसने सभी की नाक में दम कर दिया है. वो सभी की परेशानियों को बढ़ा रहा है जिससे पार पाना लगभग असंभव नजर आ रहा है. अब, उस खूंखार भेड़िया से कैसे छुटकारा पाया जाए इसका जवाब खोजने गहना निकल पड़ती है. उसे एक आइडिया मिल भी जाता है जिसे वो आजमाने लगती है.
गहना ने ढूंढा भेड़िया भगाने का उपाए
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने देखा कि गहना भेड़िया को भगाने का उपाए खोज लाई है. वो पहले अपने घर के दरवाजे से फलों का जाल बिछाती है जिससे भेड़िया घर के अंदर आ जाए. वो थोड़ी-थोड़ी दूरी पर फल रखती रहती है और एक रास्ता बना लेती है जो सीधा भेड़िया को उसके जाल में फंसाएगा. इसके बाद, वो एक बड़े से जाले में खूब सारे फल और भेड़िया को लुभाने के लिए चारा रखती है ताकि वो वहां फंस जाए और गहना कामयाब हो जाए.
गहना ने भेड़िया को पकड़ने के लिए कई सारी किताबें और फिल्में देखी जहां से उसे वो उपाए मिले हैं. उसे यकीन है कि भेड़िया उसके जाल में जरूर फंसने वाला है. असल में भेड़िया का राज गहना के सामने बहुत जल्द खुलने वाला है. क्योंकि भेड़िया और कोई नहीं बल्कि आयुष्मान ही है. आयुष्मान हर रात घर से बाहर चला जाता था और पूरे घर में आतंक मचाता था. गहना आयुष्मान को एक जंगल में देखती है जहां उसके मुंह पर खून के निशान होता है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर गहना आयुष्मान को भेड़िया के श्राप से कैसे मुक्त कराती है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.