सोनू सूद का दावा, ऑफर हुआ था सीएम-डिप्टी सीएम का पद, इस वजह से किया इनकार
AajTak
2020 के कोविड लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और देशभर के जरूरतमंदों की मदद कर एक्टर सोनू सूद मसीहा बन गए थे. लंबे वक्त से माना जा रहा है कि सोनू सूद राजनीति का हिस्सा बनेंगे. जल्द ही सोनू की नई फिल्म 'फतेह' रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन के दौरान एक्टर से एक बार फिर राजनीति जॉइन करने पर सवाल किया गया.
2020 के कोविड लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और देशभर के जरूरतमंदों की मदद कर एक्टर सोनू सूद मसीहा बन गए थे. इस सबके लिए उन्हें अपनी प्रॉपर्टी तक को गिरवी रखना पड़ा. लॉकडाउन के वक्त में देश-विदेश में फंसे तमाम लोगों की घर पहुंचने में सोनू सूद ने मदद की थी. लंबे वक्त से माना जा रहा है कि सोनू सूद राजनीति का हिस्सा बनेंगे. हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. जल्द ही सोनू की नई फिल्म 'फतेह' रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन के दौरान एक्टर से एक बार फिर राजनीति जॉइन करने पर सवाल किया गया.
राजनीति में जाने को तैयार सोनू सूद?
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में सोनू सूद ने कहा, 'मुझे सीएम बनने का भी ऑफर आया हुआ है. जब मैंने मना किया तो बोले डिप्टी सीएम बन जाओ. वो सभी बहुत बड़े लोग थे इस देश के जिन्होंने राज्यसभा का सदस्य बनना भी ऑफर किया मुझे. मुझसे बोले कि आप राज्यसभा ले लो. आप आओ, आपको क्या जरूरत है राजनीति में आने की, लड़ने की क्या जरूरत है. बड़ा उत्साहित दौर होता है जब बड़े-बड़े लोग चाहते हैं कि आपसे मिलना चाहते है और चाहते हैं कि आप कुछ कर लो इस दुनिया में आकर.'
उन्होंने आगे कहा, 'देखिए जब आप पॉपुलर होना शुरू होते हैं तो आप ऊपर जाना शुरू करते हैं लाइफ में. ऊपर हमेशा ऑक्सीजन कम होती है. हम जाना तो चाहते हैं ऊपर, लेकिन ऑक्सीजन बड़ी कम होती है. तो आप कितनी सांस ले सकते हो वो बहुत जरूरी है. तो मुझे किसी ने बोला कि यार इतने बड़े लोग तुमको ऑफर कर रहे हैं डिप्टी सीएम, सीएम, तुम करते नहीं? तुम्हें पता है कि तुम्हारी इंडस्ट्री में कितने बड़े-बड़े एक्टर्स सोच भी नहीं सकते ये बनने के लिए और आप कर नहीं रहे.'
सोनू को जवाबदेह बनने से लगता है डर
सोनू सूद ने राजनीति में न जाने के कारण पर आगे कहा, 'मैं बोलता हूं कि राजनीति में लोग दो चीजों के कारण आते हैं. एक पैसा कमाने, दूसरा पावर के लिए. मुझे दोनों का क्रेज नहीं है. बात है मदद करने की तो वो मैं वैसे ही कर रहा हूं. तो मुझे पता नहीं कि मैं उस दुनिया में जाकर कितना कम्फर्टेबल हो पाऊंगा.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.