जब वरुण धवन की बांहों में ड्राइवर ने तोड़ा दम, बोले टूट गया था, गीता पढ़कर मिली शांति
AajTak
एक्टर वरुण धवन ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक पल ऐसा आया जहां उन्हें समझ आया कि वो सिर्फ एक ऑनस्क्रीन हीरो हैं रियल लाइफ में नहीं. उनके ड्राइवर की मौत ने उन्हें धार्मिक बना दिया. वो रामायण, भगवदगीता सब पढ़ने लगे, जिस वजह से उनका मन शांत हो पाया.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की लाइफ में एक ऐसा पल आया जब उन्हें तगड़ा झटका लगा. उस हादसे के बाद वो आध्यात्म की ओर झुके और उन्होंने रामायण पढ़ना शुरू कर दिया था. वरुण ने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपने ड्राइवर मनोज को अपनी बाहों में मरते हुए देखा तो उनकी जिंदगी बदल गई थी.
वरुण ने बताया कि वो अपने ड्राइवर के बहुत करीब थे और उसकी मौत ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया. वरुण ने जीवन को अलग तरह से देखना शुरू कर दिया और यहां तक कि मदद के लिए भगवद गीता, रामायण और महाभारत जैसे पवित्र ग्रंथों की ओर भी रुख किया.
वरुण को दिखी सच्ची तस्वीर
एक इंटरव्यू में वरुण ने ड्राइवर मनोज की मौत के बारे में बताया. अपने आंसुओं को रोकते हुए वरुण ने कहा, "लंबे समय तक, मैं एक बुलबुले में जी रहा था. 35 की उम्र से पहले के वरुण और बाद के वरुण धवन में फर्क है."
भावुक होते हुए वरुण ने कहा, "मैं खुद को एक आदर्शवादी तरीके से देखता था- कि मैं एक हीरो हूं, और मैं किसी का दिन बचा सकता हूं. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं सचमुच में एक ऑनस्क्रीन हीरो हूं जो सिर्फ भूमिका निभाता है. जिस दिन ड्राइवर की मौत हुई उस दिन मैंने खुद को फेल कर दिया था."
ड्राइवर की मौत से टूटा भ्रम
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.