'बॉलीवुड में सबको बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों बनाने की सनक है, अच्छी कहानी नहीं सुनते' बोले अनुराग कश्यप
AajTak
अनुराग कश्यप इन दिनों बॉलीवुड के अलावा साउथ सिनेमा में छाए हुए हैं. वो अपनी एक्टिंग का जलवा हाल ही में मलयालम फिल्म राइफल क्लब में बिखेर चुके हैं जिसके बारे में उन्होंने बात की. उन्होंने अपनी बातचीत में बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने के तरीके पर भी कमेंट किया.
बॉलीवुड या किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा काफी कम देखा गया है, कि एक डायरेक्टर अच्छी फिल्में बनाने के साथ-साथ फिल्मों में अच्छी एक्टिंग भी कर सकता हो. अनुराग कश्यप आज के टाइम में शायद एकलौते ऐसे डायरेक्टर होंगे जिनको लोग उनके डायरेक्शन के अलावा उनकी एक्टिंग के लिए भी पसंद करते हैं. उन्होंने कई सारी बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग की हुई है लेकिन उन्हें बहुत कम ही उसके लिए सराहा गया है.
अब अनुराग साउथ में जाकर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. उनकी हाल ही में आई मलयालम फिल्म 'राइफल क्लब' में उनकी एक्टिंग देखकर हर कोई दंग रह गया था. अनुराग ने हाल ही में मलयालम फिल्मों में काम करने पर बात की है. उन्होंने बॉलीवुड और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के फर्क के बारे में भी खुलकर बोला है.
मलयालम फिल्म 'राइफल क्लब' में अनुराग का कमाल
अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड में कई सारी फिल्में डायरेक्ट की हैं. लोगों को उनकी फिल्मों में दिखाया गया देसीपन और आक्रोश काफी पसंद आता है. लेकिन अनुराग पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में वो फिल्में नहीं बना रहे हैं जैसी वो बनाया करते थे. वो इन दिनों साउथ इंडस्ट्री में अपना फिल्मी करियर खड़ा कर रहे हैं जिसमें वो कारगर साबित हो रहे हैं. हाल ही में अनुराग ने एक इंटरव्यू में मलयालम फिल्म 'राइफल क्लब' में काम करने पर खुलकर बात की.
अनुराग ने बताया, 'जब राइफल क्लब के मेकर्स ने फिल्म अनाउंस की, तो मैं आशिक अबू के इंस्टाग्राम पेज पर गया और वहां उनके पोस्ट पर मैंने लिखा कि क्या आपको हिंदी बोलने वाला एक्टर चाहिए? इस तरह से वो सफर शुरू हुआ. मुझे राइफल क्लब नाम सुनने में काफी खास लगा. मैं आशिक और श्याम को पहले से जानता था और मुझे लगा कि कुछ अच्छा ही बनकर सामने आएगा.'
बॉलीवुड से बेहतर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.