'बेबी जॉन' को पहले दिन मिलेगी स्लो ओपनिंग, वरुण धवन की फिल्म पर पड़ा 'पुष्पा 2' का असर
AajTak
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की नई फिल्म 'बेबी जॉन' थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने एक मास एक्शन एंटरटेनर का वादा कर रहे हैं. ऐसे में देखने वाली बात ये है कि फिल्म अपने पहले दिन कैसा प्रदर्शन करने वाली है.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इस साल क्रिसमस के मौके पर अपने फैंस के लिए 'मास एक्शन' से भरा तोहफा लेकर आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'बेबी जॉन' थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. वरुण की इस फिल्म में वो सबकुछ है जिसकी एक मसाला एंटरटेनर फिल्म से उम्मीद की जाती है. उनकी फिल्म को 'जवान' फेम डायरेक्टर एटली ने ही प्रोड्यूस किया है.
फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने एक एक्शन एंटरटेनर का वादा ऑडियंस से कर रहे हैं. वरुण का लुक भी काफी खतरनाक है जिसे फिल्म में देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं. ऐसे में देखने वाली बात ये है कि फिल्म पहले दिन कैसा प्रदर्शन करने वाली है. क्या फिल्म ओपनिंग पर थिएटर्स में एक दमदार शुरुआत कर पाएगी? आइए देखते हैं कैसी है 'बेबी जॉन' की एडवांस बुकिंग.
'बेबी जॉन' की एडवांस बुकिंग कलेक्शन
फिल्म 'बेबी जॉन' की एडवांस बुकिंग को फिल्म की रिलीज से महज कुछ दिन पहले ही खोला गया था. अब, फिल्म की रिलीज नजदीक आ चुकी है. तो ऐसे में फिल्म अपने पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी इसकी चर्चा भी मार्केट में तेज होने लगी है. फिल्म की एडवांस बुकिंग उतनी दमदार नहीं है जिसकी जैसी उम्मीद लगाई जा रही थी. ट्रेलर के बाद 'बेबी जॉन' को लेकर माहौल दमदार बना था, पर उसके बाद 'पुष्पा 2' की आंधी में वरुण धवन की फिल्म का माहौल थोड़ा ठंडा पड़ गया.
नेशनल चेन्स में 'बेबी जॉन' के लिए 65000 से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. ये आंकड़ा कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू की फिल्म 'क्रू' से थोड़ा सा ज्यादा ही है, जिसकी ओपनिंग 10 करोड़ से ज्यादा थी. नेशनल चेन्स में 65 हजार की रेंज में एडवांस बुकिंग वाली फिल्में डबल डिजिट में ओपनिंग करती रही हैं.
सैकनिल्क के अनुसार, ओवरऑल फिल्म के एक लाख से ज्यादा टिकट बिके हैं जिससे एडवांस ग्रॉस कलेक्शन लगभग 3.5 करोड़ रुपये हुआ है. ये आंकड़ा भी फिल्म की ओपनिंग डबल डिजिट्स में होने का इशारा है. हालांकि, 'बेबी जॉन' के लिए सिर्फ डबल डिजिट की ओपनिंग का मतलब बहुत अच्छा नहीं है. ट्रेलर आने के बाद इसे कम से कम 20 करोड़ की ओपनिंग लेने लायक फिल्म माना जा रहा था. लेकिन अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' तीन हफ्ते बाद भी थिएटर्स में जमकर दर्शकों को खींच रही है, जिसका असर 'बेबी जॉन' के माहौल पर पड़ता नजर आ रहा है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.