सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी थी आग, 40 मिनट तक फंसे रहे, ऐसे बचाई जान
AajTak
बॉलीवुड सिंगर शान और उनकी पत्नी राधिका मुखर्जी मुंबई के बांद्रा में फॉर्च्यून एन्क्लेव बिल्डिंग में वो रहते हैं, बीते दिनों वहां आग लग गई थी. आग बिल्डिंग के 7वें मंजिल पर लगी थी और शान उस बिल्डिंग में 11वें मंजिल पर रहते हैं. शान ने इस हादसे पर बताया कि कैसे वो बचकर निकले.
बॉलीवुड सिंगर शान और उनकी पत्नी राधिका मुखर्जी मुंबई के बांद्रा में फॉर्च्यून एन्क्लेव बिल्डिंग में वो रहते हैं, वहां बीते दिनों आग लगने की खबरें आई थीं. इस बारे में शान ने बताया कि ये हादसा कैसे हुआ और कैसे जान बचाई.
दरअसल 23 दिसंबर की रात उनके घर की बिल्डिंग में आग लग गई थी जिससे हर तरफ अफरा-तफरी मच गई थी. आग बिल्डिंग के 7वें मंजिल पर लगी थी और शान उस बिल्डिंग में 11वें मंजिल पर रहते हैं.
कुछ अधिकारियों ने भी बताया कि उन्होंने मौके पर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजकर आग पर करीब 2.5 घंटे बाद काबू पाया गया. शान और उनकी पत्नी ने भी इस घटना की पूरी जानकारी अपने फैंस को दी. उन्होंने बताया कि उनका परिवार सुरक्षित है, लेकिन 7वीं मंजिल पूरी तरह आग में जलकर खाक हो गई. साथ ही 6वीं और 8वीं मंजिल के भी कुछ हिस्से जल गए हैं.
सेफ हैं शान और उनका परिवार
शान ने बताया, 'आग 7वीं मंजिल पर करीब रात के 12.30 बजे लगी थी. हम लोग उस समय सो रहे थे और फिर हमें 1 बजे उठाया गया. बिल्डिंग के लगभग सभी लोग नीचे उतर गए थे. हमें कहा गया कि छत पर चले जाएं मगर हमारी छत बंद थी और आग का धुंआ ऊपर आ रहा था, हमने सोचा कि हम हमारी पड़ोसी के घर पर चले जाएं जो 14 वीं मंजिल पर है. बदकिस्मती से वो लोग भी नीचे नहीं आ गए थे. हम लोग तकरीबन 40 मिनट तक फंसे हुए थे जबतक फायरमैन ने ऊपर आकर हमें नहीं बचाया.'
शान की पत्नी राधिका मुखर्जी ने भी बताया कि उनके बड़े बेटे सोहम ने उन्हें नींद से जगाया था जब आग लगने की बात फैली थी. उनके छोटे बेटे माही घर पर नहीं थे, वो और उनका पूरा परिवार जिसमें उनके दो पालतू कुत्ते और दो घर में काम करने वाले भी शामिल थे, सभी को बचाकर नीचे लेकर गए. उन्होंने बताया कि जब आग लगने की बात फैली थी, तब वो बहुत डर गई थीं लेकिन उनके पति शान और बेटे सोहम ने समझदारी दिखाई और पुलिस और फायर ब्रिगेड को कॉल किया.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.