फहाद फाजिल का बॉलीवुड डेब्यू कन्फर्म, 'चमकीला' डायरेक्टर इम्तियाज अली संग करेंगे फिल्म
AajTak
फहाद के शानदार काम पर जबसे इंडियन ऑडियंस की नजरें लगी हैं, तभी से लोग उनके बॉलीवुड डेब्यू का भी इंतजार करते रहे हैं. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि फहाद फाजिल अब बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर्स में से एक इम्तियाज अली के साथ फिल्म करने वाले हैं.
साउथ सिनेमा के एक्टर फहाद फाजिल ने 'पुष्पा 2' और 'विक्रम' जैसी पैन इंडिया फिल्मों में हिंदी ऑडियंस को जमकर इम्प्रेस किया है. इंडिया के सबसे दमदार एक्टर्स में गिने जाने वाले फहाद के शानदार काम पर जबसे इंडियन ऑडियंस की नजरें लगी हैं, तभी से लोग उनके बॉलीवुड डेब्यू का भी इंतजार करते रहे हैं. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि फहाद फाजिल अब बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर्स में से एक इम्तियाज अली के साथ फिल्म करने वाले हैं. अब फाइनली इम्तियाज ने खुद ये खबर कन्फर्म कर दी है.
फहाद फाजिल बनेंगे 'इडियट ऑफ इस्तांबुल' कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फहाद फाजिल और इम्तियाज अली ने 'द इडियट ऑफ इस्तांबुल' फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ इंटरव्यू में फहाद फाजिल ने इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए कहा, 'ये अनाउंसमेंट सामने आ चुकी है. लेकिन ये वक्त से थोड़ा पहले बाहर आ गई. एक फिल्म है. लेकिन मुझे अभी पक्का नहीं पता, हो सकता है ये मेरी अगली फिल्म ना हो. पर हां, मैं एक लंबे समय से ये फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा हूं. इसका नाम 'द इडियट ऑफ इस्तांबुल' है. मैं ये फिल्म जरुर बनाना चाहता हूं और मेरा प्लान है कि इसे फहाद के साथ बनाऊं.'
बता दें, कुछ समय पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इम्तियाज अली की इस फिल्म में फहाद फाजिल के साथ तृप्ति डिमरी काम करने वाली हैं. फहाद के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार सिर्फ हिंदी फिल्म फैन्स ही नहीं, बल्कि पूरे देश के सिनेमा लवर्स कर रहे हैं. फिल्म का शूट 2025 की पहली तिमाही में शुरू हो सकता है. फहाद की हिंदी फिल्म के बारे में खबर आते ही सिनेमा फैन्स बहुत एक्साइटेड थे कि उन्हें इस दमदार एक्टर और जब वी मेट-तमाशा जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके इम्तियाज जैसे बेहतरीन डायरेक्टर से एक और मास्टरपीस मिल सकता है.
'चमकीला' से इम्तियाज ने किया था कमाल इसी साल इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' ने जनता और क्रिटिक्स का दिल खूब जीता है. दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इसे 2024 की बेस्ट फिल्मों में गिना जा रहा है. दूसरी तरफ, फहाद फाजिल की लेटेस्ट फिल्म 'पुष्पा 2' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. फिल्म में पुलिस ऑफिसर भैरों सिंह शेखावत का रोल निभा रहे फहाद फाजिल का काम बहुत पसंद किया जा रहा है.
2020 के कोविड लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और देशभर के जरूरतमंदों की मदद कर एक्टर सोनू सूद मसीहा बन गए थे. लंबे वक्त से माना जा रहा है कि सोनू सूद राजनीति का हिस्सा बनेंगे. जल्द ही सोनू की नई फिल्म 'फतेह' रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन के दौरान एक्टर से एक बार फिर राजनीति जॉइन करने पर सवाल किया गया.