कभी आमिर खान को 'टिंगू' बुलाया करते थे लोग, एक्टर ने माना कद की वजह से हुए इनसिक्योर
AajTak
ये पहली बार नहीं है जब आमिर ने हाईट को लेकर अपनी इनसिक्योरिटी पर बात की हो. 2012 में अपनी फिल्म 'तलाश' के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा था कि लोग उन्हें 'टिंगू' बुलाया करते थे. आमिर ने आगे कहा कि बाद में फैन्स से कनेक्ट करने के बाद उन्हें समझ आया कि अपीयरेंस का कोई फर्क नहीं पड़ता.
सुपरस्टार आमिर खान को जब 'धूम 3' में कटरीना कैफ के साथ कास्ट किया गया, तो दोनों की हाईट का अंतर काफी चर्चा में था. लेकिन ये पहली बार नहीं था कि लोगों ने आमिर की हाईट पर इतनी चर्चा की हो. 5 फुट 5 इंच लंबे आमिर, कई दूसरे स्टार्स की तरह अच्छे-खासे लंबे नहीं हैं और ये बात कई बार बॉलीवुड फैन्स की चर्चा का मुद्दा बन जाती है. अब आमिर ने बताया है कि एक वक्त वो खुद अपनी हाईट को लेकर बहुत इनसिक्योर थे. उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआत में तो उन्हें लगता था कि कहीं इसी वजह से जनता उन्हें रिजेक्ट ना कर दे.
हाईट को लेकर इनसिक्योर थे आमिर नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है और इसी के प्रमोशन के सिलसिले में आमिर उनके साथ एक बातचीत का हिस्सा बने थे. इस बातचीत में नाना ने आमिर से पूछा कि क्या अपनी हाईट की वजह उन्हें कभी कोई 'इनफीरियोरिटी कॉम्प्लेक्स' (दूसरों से कमतर महसूस करना) हुआ था? 80s के अंत में करियर शुरू करने वाले आमिर ने कहा, 'हां, मुझे हुआ था. मुझे फील होता था कि अगर लोगों ने मेरी हाईट की वजह से मुझे स्वीकार नहीं किया तो क्या होगा. लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि ये सब बिल्कुल भी मैटर नहीं करता. लेकिन उस वक्त, कुछ ना कुछ इनसिक्योरिटी आ ही जाती है.'
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब आमिर ने हाईट को लेकर अपनी इनसिक्योरिटी पर बात की हो. 2012 में अपनी फिल्म 'तलाश' के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा था कि लोग उन्हें 'टिंगू' बुलाया करते थे.
आमिर ने कहा सिर्फ एक चीज से पड़ता है फर्क आमिर ने आगे कहा कि बाद में फैन्स से कनेक्ट करने के बाद उन्हें समझ आया कि अपीयरेंस का कोई फर्क नहीं पड़ता. आमिर ने कहा, 'जो चीजेन हमें शुरुआत में सबसे ज्यादा परेशान करती हैं, बाद में हमें एहसास होता है कि उनसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता. महत्वपूर्ण ये है कि आप कितनी ईमानदारी से काम कर रहे हैं और आपका काम कैसे लोगों पर जादू कर सकता है, उसके अलावा कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है.
आमिर की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'सितारे जमीं पर' होगी, जो अगले साल रिलीज होनी है. आमिर बता चुके हैं कि थीम के हिसाब से ये उनकी आइकॉनिक फिल्म 'तारे जमीं पर' का सीक्वल है, मगर इसकी कहानी बिल्कुल अलग है. आमिर ने हाल ही में 'विक्रम' डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' के लिए एक स्पेशल कैमियो शूट किया है. इसमें आमिर, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आएंगे.
2020 के कोविड लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और देशभर के जरूरतमंदों की मदद कर एक्टर सोनू सूद मसीहा बन गए थे. लंबे वक्त से माना जा रहा है कि सोनू सूद राजनीति का हिस्सा बनेंगे. जल्द ही सोनू की नई फिल्म 'फतेह' रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन के दौरान एक्टर से एक बार फिर राजनीति जॉइन करने पर सवाल किया गया.