टॉपगन स्टार टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना का टॉप अवॉर्ड, बहादुरी के लिए सम्मानित
AajTak
मिशन इम्पॉसिबल और टॉपगन जैसी फिल्में करने वाले हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना ने सबसे बड़ा सिविलियन अवॉर्ड दिया है. उन्हें उनकी उन फिल्मों के लिए सम्मानित किया गया है, जिसमें वो अमेरिकी मिलिट्री के ताकतवर पायलट बने हैं. या उसके हीरो हैं. जिससे अमेरिकी नौसेना की इज्जत दुनिया में बढ़ती है.
US Navy ने हॉलीवुड एक्शन स्टार टॉम क्रूज को अपने सबसे बड़े सिविलियन सम्मान से नवाजा है. 62 वर्षीय टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के डिस्टिंग्विश पब्लिक सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. टॉम क्रूज को नौसेना ने उनके पास जो सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान था वो दिया है. ये उनकी बहादुरी के लिए दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मेड इन चाइना फाइटर जेट के सहारे दम दिखा रहे PAK-बांग्लादेश, क्या कर पाएंगे भारत से मुकाबला?
टॉम क्रूज को यह सम्मान सरे के चेर्ट्सी में लॉन्ग क्रॉस स्टूडियो में दिया गया. उसके बाद उन्होंने मेडल और सर्टिफिकेट के साथ फोटो भी खिंचवाई. अमेरिकी नौसेना यह सम्मान उन आम नागरिकों को देती है, जो नौसेना के लिए बिना उसमें शामिल हुए मदद करते हैं. लंबे समय तक नौसेना का नाम ऊंचा रखते हैं.
टॉम क्रूज भी इस सम्मान को हासिल करने टू-पीस नेवी सूट में आए थे. इससे पहले टॉम क्रूज को यूएसएस नॉरमेंडी युद्धपोत पर भी नौसेना द्वारा सम्मानित किया गया था. उस समय नौसेना के वेटरन्स डे का समारोह था. उस मौके पर मशहूर डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग औऱ एक्टर टॉम हैंक्स भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: 7.3 तीव्रता के भूकंप से कांपा वानुआतु, तबाही की तस्वीरों से दहल जाएगा दिल
2020 के कोविड लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और देशभर के जरूरतमंदों की मदद कर एक्टर सोनू सूद मसीहा बन गए थे. लंबे वक्त से माना जा रहा है कि सोनू सूद राजनीति का हिस्सा बनेंगे. जल्द ही सोनू की नई फिल्म 'फतेह' रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन के दौरान एक्टर से एक बार फिर राजनीति जॉइन करने पर सवाल किया गया.