कभी पूरी रात शराब पीते थे आमिर खान, नाना पाटेकर से बोले- मैं बहुत आलसी इंसान हूं
AajTak
नाना पाटेकर से बातचीत करते हुए आमिर ने अपनी बुरी आदतों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो स्मोक करते हैं, हालांकि दारू छोड़ दी है. लेकिन वक्त की कद्र नहीं करते जब तक उनके पास फिल्म न हो. ये सब सुन नाना ने भी उन्हें सलाह दी कि आमिर को और फिल्में करनी चाहिए.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ये तो बता चुके हैं कि शराब को छोड़ चुके हैं. वो अपने पीस ऑफ माइंड के लिए थेरेपी भी ले रहे हैं. लेकिन आमिर ने हाल ही में बातों बातों में ये रिवील कर दिया कि वो अब पाइप यानी सिगरेट पीते हैं. उनकी आदतों में पूरी तरह से बदलाव नहीं आया है.
नाना पाटेकर से बातचीत करते हुए आमिर ने अपनी बुरी आदतों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो स्मोक करते हैं, हालांकि दारू छोड़ दी है. लेकिन वक्त की कद्र नहीं करते जब तक उनके पास फिल्म न हो. ये सब सुन नाना ने भी उन्हें सलाह दी कि आमिर को और फिल्में करनी चाहिए.
आमिर ने नहीं छोड़ी सिगरेट
जी म्यूजिक के कैंडीड कन्वर्जेशन में आमिर बोले- मैं बहुत ज्यादा इनडिसिप्लिन (अनुशासनहीन) हूं. नाना ने पूछा- शूटिंग में टाइम पर जाता है? तो काहे का अनुशासनहीन. आमिर ने जवाब दिया- नहीं फिल्म के मामले में नहीं. मतलब अपनी लाइफ में, जैसे मैं अपना पाइप (सिगरेट) पीता हूं. अभी तो मैंने दारू छोड़ दी है, लेकिन एक वक्त पर पीता था. दारू जब मैं पीता था तो रात भर पीता था. मैं आलसी भी हूं.
नाना ने आमिर को बीच में रोकते हुए कहा- गंदी कोई आदत कब होती है जब आप उसको ज्यादा करते हैं. तो आमिर ने तुरंत कहा- हां तो मेरे साथ दिक्कत क्या है, मैं एक्सट्रीमेस्ट आदमी हूं. मैं जो करता हूं वही ज्यादा करता रहता हूं. अच्छी बात नहीं है ये. मुझे इसका रियलाइजेशन है, मैं खुद भी जानता हूं कि मैं गलत कर रहा हूं, लेकिन मुझसे रुका नहीं जाता. मेरी आदतें बुरी हैं, मैं बहुत ही इनडिसिप्लिन्ड हूं. जब तक फिल्म नहीं आती, मुझमें वो बदलाव नहीं आता. फिल्म के लिए मैं एकदम अनुशासन का पालन करता हूं.
खूब सारी फिल्म करें आमिर
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.