भारत का ऐसा पहला 'किफायती' एयरपोर्ट फूड आउटलेट, जहां खाना पीना है बेहद सस्ता
Zee News
India first affordable airport food outlet: उड़ान यात्री कैफे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) हवाई अड्डे के प्रस्थान क्षेत्र में स्थित है.
UDAN Yatri Cafe: भारत के किसी हवाई अड्डे पर स्थित पहले और एकमात्र 'किफायती भोजन आउटलेट' को भारी सफलता मिली है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पहले महीने में ही यहां प्रतिदिन लगभग 900 ग्राहक आ रहे हैं.
More Related News