'पुष्पा 2' के लिए दिल्ली में 1800 रुपये का है सबसे महंगा टिकट, तेलंगाना में रिलीज से एक दिन पहले स्पेशल शो
AajTak
'पुष्पा 2' की बुकिंग में एक अनोखी बात ये है कि कई इसके टिकट जबरदस्त महंगे बिक रहे हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन के फैनडम में सबसे बड़े माने जाने वाले तेलुगू राज्यों में से एक तेलंगाना में 'पुष्पा 2' के लिए सरकार ने खास शोज और टिकट प्राइस के लिए इजाजत दे दी है.
पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का क्रेज जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की रिलीज में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं और टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. बुकिंग में जिस तरह का रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है, वो इशारा कर रहा है कि 5 दिसंबर को थिएटर्स में क्या धमाका होने वाला है.
'पुष्पा 2' की बुकिंग में एक अनोखी बात ये है कि इसके टिकट जबरदस्त महंगे बिक रहे हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन के फैनडम में सबसे बड़े माने जाने वाले तेलुगू राज्यों में से एक तेलंगाना में 'पुष्पा 2' के लिए सरकार ने खास शोज और टिकट प्राइस के लिए इजाजत दे दी है.
दिल्ली-मुंबई में जबरदस्त महंगे हैं 'पुष्पा 2' के टिकट शनिवार को 'पुष्पा 2' के लिए लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू हुई, जो शाम होते-होते पूरी तरह खुल गई. मगर लिमिटेड बुकिंग के समय से ही फिल्म के टिकट बुक करने के लिए जनता का रिस्पॉन्स देखने लायक था.
दिल्ली एनसीआर के एक थिएटर में 'पुष्पा 2' के टिकट का दाम 1800 रुपये तक है. मुंबई में फिल्म का सबसे महंगा टिकट 1600 रुपये का है जबकि बेंगलुरु में सबसे महंगे टिकट के लिए दर्शक 1000 रुपये खर्च कर रहे हैं.
तेलंगाना में 'पुष्पा 2' के खास शोज 'पुष्पा 2' देश भर में 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है और फिल्म की डिमांड देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि बहुत सारे थिएटर्स में इसके शोज 5 तारीख को सुबह 12 बजे से ही शुरू हो जाएंगे. लेकिन तेलंगाना में मामला इससे भी आगे चला गया है. तेलंगाना सरकार ने 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट से एक दिन पहले, यानी 4 तारीख से ही स्पेशल स्क्रीनिंग की इजाजत दे दी है.
4 दिसंबर को रात के 9 बजकर 30 मिनट से फिल्म के स्पेशल पेड प्रीव्यू शुरू हो जाएंगे. इन खास शोज के लिए सरकार ने खास टिकट प्राइस की भी इजाजत दे दी है. बता दें, तेलंगाना और साउथ के अधिकतर राज्यों में राज्य सरकार टिकट के अधिकतम दामों को रेगुलेट करती है. लेकिन तेलंगाना में 'पुष्पा 2' के स्पेशल शोज के लिए, टिकट का दाम 800 रुपये तक रखने की इजाजत दे दी गई है.