क्यों पिता का घर छोड़ अपने फ्लैट में शिफ्ट हुई थीं अनन्या पांडे? बोलीं- कभी नहीं लूंगी उनकी सलाह
AajTak
लाइगर फिल्म को अनन्या पांडे के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म माना जाता है, इसके बाद उन्हें भारी ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ये फिल्म पिता चंकी पांडे के कहने पर की थी. वहीं कहा कि इसके बाद उन्हें अनन्या को किसी फिल्म पर सलाह देने की इजाजत नहीं है.
पापा चंकी पांडे की वजह से अनन्या पांडे को अपने करियर में बहुत उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा है. अनन्या ने बताया कि वो चंकी के साथ कोई फिल्म नहीं करना चाहतीं और ना ही उनसे अब कोई सलाह लेना चाहती हैं. अनन्या के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म कही जाने वाली 'लाइगर' भी उन्होंने चंकी के कहने पर ही साइन की थी.
साथ ही अनन्या का मानना है कि वो जबसे अपने पैरेंट्स के घर से अपने घर में शिफ्ट हुई हैं, तबसे वो ज्यादा खुश रहने लगी हैं. अपने इमोशन्स को ठीक से एक्सप्रेस कर पा रही हैं. अनन्या और चंकी पांडे ने वी आर युवा यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कई पर्सनल फीलिंग्स शेयर की. मस्ती मजाक में ही बाप-बेटी ने कई रेवेलेशन्स किए, और बताया कि वो पहले क्या गलत कर रहे थे.
पापा चंकी के कहने पर की थी लाइगर फिल्म
अनन्या ने कहा- मैंने जिस तरह की फिल्में देखीं, वो बड़े पैमाने पर कमर्शियल फिल्में थीं और मुझे अभी भी वो पसंद हैं. मैं अभी भी उनका हिस्सा बनना पसंद करूंगी, लेकिन मैं सिर्फ वही देख सकता थी, जैसे मैं सिर्फ वही करना चाहती थी. मुझे नहीं पता था कि इसके अलावा भी कुछ है. अनन्या ने बताया कि गहराईयां फिल्म करने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ. डायरेक्टर शकुन बत्रा ने उन्हें काफी कुछ समझाया.
अनन्या ने साथ ही अपनी फिल्म लाइगर करने का जिम्मेदार भी पिता चंकी पांडे को ठहराया. फिल्म के लिए अनन्या को बेहद खराब रिव्यूज मिले थे, इसकी वजह चंकी को बताते हुए अनन्या ने कहा कि वो बहुत दुखी और उदास थीं जब लाइगर फ्लॉप हुई थी. चंकी ने आगे कहा कि तुम मुझे बहुत भला बुरा कह रही थी क्योंकि मैंने तुम्हें वो करने के लिए कहा था. अनन्या ने पिता की बात पर सहमति जताते हुए बताया कि ये सच है और कहा कि हां ये आपकी गलती थी. हम अब कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं करेंगे. नहीं, लाइगर के बाद आपको मुझे सलाह देने की इजाजत नहीं है.
क्यों छोड़ा मां-बाप का घर