)
इस भारतीय नदी को क्यों कहा जाता है 'मौत की नदी'? जानें- इसके बारे में
Zee News
Shyok River: लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान के चुनौतीपूर्ण इलाकों से होकर बहने वाली श्योक नदी (Shyok River) को 'मौत की नदी' के नाम से भी जाना जाता है.
River of Death: श्योक नदी सिंधु नदी की एक सहायक नदी है, जो भारत के उत्तरी लद्दाख से होकर पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में बहुत ऊबड़-खाबड़ इलाकों से होकर बहती है. लगभग 550 किलोमीटर या फिर 340 मील की दूरी पर, इसे 'मौत की नदी' भी कहा जाता है. लेकिन इस नाम के पीछे की कहानी क्या है?

India-Pakistan War 1971: यह 1970 का दशक था. भारत पाक 1971 युद्ध के बाद अमेरिका के नई दिल्ली के साथ संबंध कुछ ज्यादा अच्छे नहीं थे. इसी युद्ध में अमेरिका ने पाक का खुलकर साथ दिया और बंगाल की खाड़ी में अपना विमानवाहक पोत USS इंटरप्राइजेज को भेज दिया. हालांकि, इस घटना के बाद भारत ने अमेरिकी नौसेना की गुप्त जानकारियों की आवश्यकता पर जोर देना शुरू किया और इस कड़ी में रॉ का काम शुरू हुआ.

India China News: भारत और चीन के बीच क्षमताओं में एक बहुत बड़ा अंतर महसूस हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) और निजी उद्योग के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए इसका आकलन करने और सुधारात्मक उपाय सुझाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया था.